Jaipur Building Collapse: जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक चार मंजिला जर्जर हवेली ढहने से दर्दनाक हादसा हो गया। मलबे में दबकर एक पिता और उनकी छह साल की बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग दब गए थे, जिनमें से पांच घायल हैं। स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ितों के लिए मुआवजे और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट जिसमें सामने आई प्रशासन की अनदेखी और लोगों का दर्द।