IAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने बुधवार (24 दिसंबर) को आईएएस (IAS) के 5 अधिकारियों के तबादले संबंधी आदेश जारी किए. जबकि एक आईएएस का तबादला रद्द किया है. कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए. इसके तहत, मौजूदा जेडीसी आईएएस आनंदी का तबादला रजिस्ट्रार (सहकारिता) के पद पर किया गया है. केंद्रीय डेपुटेशन से लौटने के बाद एपीओ चल रहे सिद्धार्थ महाजन को जेडीसी पद पर पोस्टिंग दी गई है. गौरतलब है कि आईएएस महाजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे. #rajasthannews #ndtvrajasthan #jaipurnews #breakingnews #politicsnews #iastransfer #jaipurnews