जयपुर (Jaipur) में हुई राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की कैबिनेट बैठक में आगामी उप चुनावों का असर साफ देखा गया. सरकार ने बड़े फैसल लिए हैं और कर्मचारियों को सौगात दी है. सरकार ने कर्मचारियों की डेथ ग्रेच्युटी को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है. अब कर्मचारियों के प्रमोशन का लाभ तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को देने का फैसला किया है. वहीं दो से अधिक बच्चों वाले कर्मचारियों को भी प्रमोशन देने को मंजूरी दे दी है. इन फैसलों की जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल (Parliamentary Affairs Minister Jogaram Patel) ने प्रेस वार्ता में दी.