Constitution Club in Jaipur: जयपुर में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का उद्घाटन आज 8 मार्च को होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा क्लब का उद्घाटन करेंगे. सनातन परंपरा और वैदिक रीति से हवन में पूर्ण आहूति के साथ उद्घाटन होगा. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि भारतीय सनातन परम्परा और वैदिक रीति से कार्यक्रम होगा. क्लब का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, क्लब की सुविधाओं का फीता खोलकर और दीप प्रज्ज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चार से अतिथियों द्वारा किया जाएगा. इसका लाइव प्रसारण राजस्थान विधान सभा के यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा.