Jaipur District Collectorate: राजधानी जयपुर के जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे परिसर को खाली कराया गया। बम की आशंका के चलते कलेक्ट्रेट के हर कमरे की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान यह मॉकड्रिल निकली, जिसके बाद सभी ने चैन की सांस ली। बम की धमकी को लेकर हुई इस मॉकड्रिल के बाद प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।