जयपुर (Jaipur) की मुहाना थाना पुलिस (Muhana Police) ने एक बड़े हनी ट्रैप (Honey Trap) और लूटपाट गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शातिर महिला मुस्कान खान (Muskan Khan) उर्फ सोनिया समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी को प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट (Property Investment) का झांसा देकर बुलाया, फिर उसका अपहरण कर मारपीट की और खाते से करीब 1.78 लाख रुपये लूट लिए।