जयपुर ग्रामीण के बगरू में एक प्रसूता की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। भांकरोटा के कंदोई अस्पताल में डिलीवरी के करीब दस घंटे बाद महिला मोनिका उदैनिया की तबीयत बिगड़ी और दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.