जयपुर ग्रामीण के फुलेरा स्थित उप जिला अस्पताल से बड़ी लापरवाही सामने आई है. नसबंदी करवाने वाली महिलाओं को एक्सपायरी डेट की दवाइयाँ दे दी गईं, जिसके बाद परिजनों ने शिकायत कर हंगामा किया. प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में फोन करके दवाइयाँ वापस मंगवाई गईं. इस गंभीर चूक पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की और सवाल उठाया कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई. पीएमओ ने गलती स्वीकारते हुए दवाइयों को बदलने की बात कही है, वहीं एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं. देखें ग्राउंड रिपोर्ट और जानें इस पूरे मामले की अपडेट.