Jaipur Maharani College: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में महिला महाविद्यालय महारानी कॉलेज (College) के परिसर में तीन मजारों की मौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सच बेधड़क की एक रिपोर्ट के अनुसार कई संगठनों ने इसे पूर्व नियोजित अतिक्रमण बताते हुए मजारें हटाने की माँग की है और विरोध प्रदर्शन (Protest) की चेतावनी दी है।