Jaipur Mines Collapsed: माइंस ढही, कई लोग दबे, रेस्क्यू टीम रवाना | Breaking | Rajasthan News

  • 1:13
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2026

Jaipur Mines Collapsed: जयपुर के हरमाड़ा में खान ढहने के चलते मजदूर घायल हो गया. हादसा जयरामपुरा के दादर में पत्थर की खदान में हुआ. खदान में पत्थर भरते समय माइंस ढह गई और मलबे में युवक दब गया. साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्राली भी मलबे में ढह गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और हरमाड़ा थानाधिकारी उदय सिंह यादव समेत पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. ड्राइवर सरदार मल गुर्जर का चौमूं के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. #rajasthan #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthannews #rajasthanhindinews #mines

संबंधित वीडियो