Jaipur News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर टैंकर पलटने से बड़ा हादसा होने से टला, देखें तस्वीरें

  • 2:40
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2025

हरमाड़ा जयपुर दिल्ली अजमेर हाईवे (Harmara Jaipur Delhi Ajmer Highway) पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. OIL से भरा टैंकर टायर फटने के कारण पलट गया. यह हादसा अप्पू घर के पास हुआ. गनीमत रही कि पास में कोई गाड़ी नहीं थी और टैंकर में आग नहीं लगी. सूचना मिलने पर दौलतपुरा पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंकर को सीधा किया और यातायात को फिर से चलवाया. पुलिस अब यह जांच रही है कि टायर में क्या समस्या थी या गड्ढे की वजह से टैंकर पलटा. 

संबंधित वीडियो