जयपुर (Jaipur) में एक कोचिंग संस्थान (Coaching Institute) में गैस लीक होने के कारण कई छात्रों की जान संकट में आ गई. यह घटना रविवार शाम को गोपालपुरा में स्थित एक कोचिंग संस्थान में हुई, जहां 300 से ज्यादा बच्चे एक साथ पढ़ाई कर रहे थे. अचानक तेज गंध महसूस होने लगी, जिससे बच्चे खांसने लगे और कुछ छात्र बेहोश हो गए. भगदड़ मचने लगी, और बच्चे एक ही दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. कोचिंग संस्थान की अव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था और नियमों की अनदेखी के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो गई. प्रशासन ने जाँच के लिए टीम गठित की है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इन संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.