Jaipur News : SI Paper Leak मामले में Ramu Ram Raika को राहत नहीं, जमानत खारिज

  • 1:58
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2024

SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक (SI Paper Leak) मामला है कोर्ट (Court) ने रामू राम राईका (Ramu Ram Raika ) की जमानत याचिका खारिज कर दी है और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कम क्रम तीन महानगर द्वितीय ने बुधवार को याचिका खारिज की राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य पर बेटे बेटी के लिए पेपर उपलब्ध कराने का है. आरोप जमानत अर्जी में कहा था की मामले में आरोप पत्र पेश हो चूका है कोई अनुसंधान बाकी है.

संबंधित वीडियो