जयपुर में राजकोप ऐप(RajCop App) ने एक छात्रा की जान बचाई, वह कोचिंग जा रही थी जब एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। राजकोप ऐप(RajCop App) का इस्तेमाल करके, उसने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पकड़ लिया गया.राजकोप ऐप एक सुरक्षा ऐप है जो महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल करके, आप पुलिस को सीधे सूचना दे सकते हैं और मदद प्राप्त कर सकते हैं।