राजधानी जयपुर (Jaipur) में अवैध हुक्का बार (Illegal Hookah Bar) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर सीएसटी (Jaipur CST) और क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात शहर के 22 ठिकानों (Restaurants and Clubs) पर एक साथ दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि नाइट कल्चर की आड़ में युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। इसके बाद एक डिकॉय ऑपरेशन (Decoy Operation) चलाया गया और पुष्टि होने पर रेड डाली गई।