जयपुर के करणी विहार इलाके से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों - रूपेंद्र, सुशीला और उनके बेटे पुलकित ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच जारी है। इस मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और परिवार के करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।