Jaipur Fraud Tantrik: तांत्रिक दंपती ने 'भूत' का डर दिखाकर, 7 परिवारों से ठगे करोड़ों! | Black Magic

  • 8:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 21, 2025

जयपुर के विद्याधर नगर और पत्रकार कॉलोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक तांत्रिक दंपती (विजया शर्मा और अंबिका प्रसाद) ने अंधविश्वास का जाल फैलाकर 7 परिवारों को बर्बाद कर दिया। आरोप है कि यह दंपती लोगों को 'भूत-प्रेत' का डर दिखाता था और परिवार के सदस्यों को सम्मोहित (Hypnotize) कर लेता था। 'आत्मा' निकालने के नाम पर पीड़ितों से लाखों-करोड़ों रुपये वसूले गए। पीड़ितों का कहना है कि वे अगरबत्ती के धुएं और डर के कारण इनकी बातों में फंसते चले गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी दंपती एक पीड़ित की बहन को लेकर फरार हैं। 

संबंधित वीडियो