अशोक नगर स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Mandir) में चोरी की वारदात हुई है। हैरानी की बात यह है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि मंदिर का अस्थायी पुजारी (Priest) अंकित ही निकला। उसने करीब 2 किलो चांदी की नागराज मूर्तियां और छत्र चुराए और कैब लेकर फरार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।