जयपुर के फकीरों की डूंगरी में नशा बेचने वाले फिरोज और उसके साथियों ने नशाखोरी का विरोध कर रहे मोहम्मद अल्ताफ की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव है और लोगों ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने, 20 लाख मुआवजे और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज को हिरासत में ले लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।