Rajasthan: राजस्थान में पिछले दिनों जयपुर की सड़क पर बाइक से मस्ती करती तीन युवतियों का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं. लोग इसे देखकर जयपुर में ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठा रहे थे. इस वीडियो में बाइक पर सवार तीनों युवतियां खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करती दिखाई दे रही थीं. उन्होंने एक बाइक पर दो से अधिक सवारियां बिठाकर नियम तोड़ा था. साथ ही, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. वो बिना किसी की परवाह किए पूरी मस्ती में रील बना रही थीं. लेकिन, अब उनका ये प्रयास उन्हें महंगा पड़ा है.