Professor Shortage In Jaisalmer College: जैसलमेर(Jaisalmer) जिसे अब सरकारों ने प्रथम जिला कहना शुरू किया है. ये जिला आज भी शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ ही है. जिले के होनहारों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम जरूर लहराया है, लेकिन अब उनके सामने कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़ी मुसीबत आ पड़ी है. जैसलमेर जिले में सरकार 11 कॉलेज का संचालन कर रही है. और इन कॉलेजों में पढ़ाने के लिए लगभग 137 प्रोफेसर्स की जरूरत है लेकिन आपको बता दें कि 32 प्रोफेसर्स ही पढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.