जैसलमेर (पोकरण): राजस्थान के पोकरण से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ असामाजिक तत्वों ने गोवंश के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। आरोप है कि गोवंश को गाड़ी के पीछे बांधकर करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा गया और उसके बाद उसे मार डाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया और उन्होंने पोकरण पुलिस थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया है और इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है।