Jaisalmer Maru Mahotsav: देश-दुनिया में प्रसिद्ध 'मरु महोत्सव-2025' का शुभारम्भ सोमवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में होने जा रहा है. इस महोत्सव को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. इस महोत्सव में पारंपरिक कला, संगीत, और नृत्य का मिश्रण होता है. वहीं बदलते युग के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस आयोजन का एक पार्ट बन गए है. पहले यह महोत्सव तीन दिन का हुआ करता था,लेकिन अब कुछ सालों से यह फेस्टिवल चार दिवसीय हो गया है. राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट इसको लेकर पूरी तैयारी में है. हालांकि 9 फरवरी को पोकरण में भी इस फेस्टिवल के तहत आयोजन होंगे.