Jaisalmer News: Indian Army ने किया Pinaka Rocket Launcher का सफल परीक्षण | Latest News

  • 1:37
  • प्रकाशित: नवम्बर 15, 2024

Jaisalmer News: राजस्थान में जैसलमेर(Jaisalmer) जिले के रेगिस्तान में गुरूवार को इंडियन आर्मी(Indian Army) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया. यह हथियार प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है. इस रॉकेट प्रणाली ने 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे और इस बार 37 किमी से बढ़ाकर 45 किमी रेंज तक सही निशाने लगाए. इस रॉकेट प्रणाली से 7 से लेकर 45 किमी रेंज तक एक साथ कई ठिकानों पर हमला किया जा सकता है. DRDO ने इसकी रेंज में भी लगातार सुधार किया है, जो 37 किलोमीटर से 45 किलोमीटर के पार जा पहुंची है.

संबंधित वीडियो

Barmer_SPL_Raj_1130
10:27
अक्टूबर 06, 2025 23:39 pm IST