Jaisalmer News: जैसलमेर में ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसीज अधिक अलर्ट है. इसी बीच जैसलमेर में एक ओर युवक शक के आधार पर पकड़ा गया है. पाकिस्तान से सम्पर्क के शक में एक संदिग्ध युवक जीवन खान (30) पुत्र हबीब खान को बीती रात डिटेन किया गया. इसके बाद देर रात डिटेन युवक जीवन खान को कोतवाली थाना लाया गया. #Jaisalmer #latestnews #virlvideo #pakistanispy #crimenews