Rajasthan News: जालौर के सायला उपखंड के दादाल गांव में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक पहल सामने आई है. गांव के जैन परिवार में जन्मे और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे डॉ. अशोक कुमार जैन ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में गांव के बच्चों के लिए संसद भवन की तर्ज़ पर बना भव्य व आधुनिक विद्यालय तैयार करवाया है. #rajasthannews #jalore #parliament #schollbeautifullife #educationalvideo #latestnews #ndtvrajasthan