Jalore News: जालौर जिले के बागरा नागनी और आसपास के गाँव में सदियों पुरानी समंदर हिलोरने की रस्म जो है वो धूमधाम से आयोजित की गई । पश्चिम राजस्थान का ये अनूठा पर्व भाई बहन के रिश्ते परिवार की समृद्धि और आपसी एकजुटता का प्रतीक है श्रावण की तीज पर गाँव की महिलाएं ढोल नगाड़ों । की थाप पर मंगल गीत गाती हुई मुख्य तालाब पर पहुँची पंडितों ने गणेश पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की बहने तालाब में उतर कर मटके को पकड़ कर पानी में हिलोर देती है और भाई बहन एक दूसरे को तालाब का पानी पिलाकर लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करते हैं । पश्चिमी राजस्थान में समुद्र हिलने की रस्म है ।