जालोर (सांचौर) के झाब में पंचायत समिति की बहाली की मांग को लेकर जन-आंदोलन अब और तेज हो गया है। झाब को पंचायत समिति का दर्जा समाप्त कर भादरूणा को मुख्यालय घोषित करने के फैसले के विरोध में आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।