ग्रामीणों का आरोप है कि झाब एक केंद्र बिंदु है जहाँ पुलिस थाना, अस्पताल, कॉलेज और बैंकिंग जैसी तमाम सुविधाएं दशकों से मौजूद हैं। इसके बावजूद, राजनीतिक जिद के कारण पंचायत समिति को 'भादरणा' (Bhadurna) स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि एक पिछड़ा इलाका है और जहाँ सुविधाओं का अभाव है।