Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेन (JEE Main 2025) अप्रैल सेशन के परिणाम के साथ आल इंडिया रैंक (AIR) एवं एडवांस्ड की पात्रता (Eligibility for Advanced) जारी कर दी है. इन परिणामों में एक बार फिर राजस्थान के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित की है. 24 स्टूडेंट्स को 100 NTA स्कोर मिला है, जिसमें सबसे ज्यादा राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स हैं.