JEE Main Session 2 Result 2025 :देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है....आज रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है.. दरअसल इस वर्ष 22 से 29 जनवरी के मध्य और अप्रैल माह में 2 से 8 अप्रैल के मध्य 9 पारियों में संपन्न हुई.. दोनों पारियों में मिलाकर इस वर्ष सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई-मेन परीक्षा दी, परीक्षा का परिणाम ऑल इंडिया रैंक के साथ आज जारी किया जाना संभावित है.. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन के जारी किए गए परिणामों में आल इंडिया रैंक-1 पर कई स्टूडेंट्स आना तय है.. इसका कारण जेईई-मेन द्वारा दो विद्यार्थियों के समान टोटल एनटीए स्कोर पर टाई लगने का मैथ्ड्स है..