राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा अजमेर (Ajmer) में JEN (सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) गुरुवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 6 से 22 फरवरी के बीच आयोजित की जा रही है. जिसमें प्रतिदिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें पहली पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. RSMSSB (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board) ने पिछले वर्ष नवंबर में राजस्थान में जूनियर इंजीनियर (JE/JEN) भर्ती परीक्षा करवाने की घोषणा की थी. इसमें विभिन्न पदों के लिए 1,111 भर्तियां की जाएंगी.ये सभी स्थायी नौकरियां होंगी. चुने गए लोगों का बेसिक वेतन 33,800 रुपये (लेवल 10) होगा.