300 की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, अमेरिकी महिला से बड़ा स्कैम

Scam With American Tourist: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक विदेशी महिला के साथ 6 करोड़ नकली ज्वेलरी (Fake Jewellery) बेचने का मामला सामने आया है. नकली ज्वेलरी बेचने के मामले में फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ज्वेलर गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर बताए जा रहे हैं. यूएस निवासी चेरिश ने 18 मई को जयपुर के मानक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया था.

संबंधित वीडियो

5pm_si_raj
1:54
सितंबर 17, 2025 18:46 pm IST