Jhalawar Kisan Protest:बारिश की वजह खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसानों महापड़ाव खत्म हो गया है. भारतीय किसान संघ अलग अलग की मांगों को लेकर किसानों का महापड़ाव 8 सितंबर से जारी था. मंगलवार देर शाम को समाप्त हो गया. आंदोलन खत्म करने से पहले भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों की संभागीय आयुक्त पियूष सांवरिया की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों से लंबी वार्ता हुई. किसानों संघ का कहना है किसान संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि हमने इन मांगों को शॉर्ट लिस्ट कर छह सूत्रीय कर दिया है। सरकार को कोई निर्णय करना चाहिए। #jhalawarfarmersprotest #jhalawar #kisanandolan #jhalawarmahapadav #FarmersProtest