झालावाड़ जिले (Jhalawar District) के बकानी थाना क्षेत्र में मंगलिया गाँव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर (Tractor) और बाइक (Bike) की टक्कर में बाइक सवार माँ-बेटी की जान चली गई. दुर्घटना में तीन साल की बच्ची चेतना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माँ टीना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग लगा दी, और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.