झालावाड़: बूंद-बूंद को तरसा नदी किनारे बसा ये गांव !

झालावाड़ (Jhalawar) में एक गावं ऐसा है जो नदी किनारे बसा तो बसा है, पर लोग पानी को तरस रहा है. झालावाड़ के चंगेरी गांव (Changeri Village) लोग पानी के लिए पहाड़ी से उतर कर नीचे से लाने को मजबूर हैं. इस दौरान कई बार हादसा भी हो चुना है.

संबंधित वीडियो