Jhunjhunu Doctors Suspended : झुंझुनू में जिंदा व्यक्ति का Post Mortem, लापरवाही पर 3 Doctor निलंबित

  • 6:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

Negligence in Jhunjhunu's BDK hospital: झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में जीवित बच्चे को मृत बताने वाले 3 डॉक्टरों पर गाज गिर गई है. सरकार ने घोर लापरवाही बरतने पर पीएमओ और दो चिकित्सा अधिकारियों को निलंबित कर जांच बैठाई है. मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार पंचार (Dr. Sandeep Kumar Panchar) , मेडिसिन विभाग में चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार जाखड़ और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत मील को निलंबित किया गया. निलंबन के बाद डॉ. पंचार का मुख्यालय सीएमएचओ जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का सीएमएचओ बाड़मेर (Barmer) और डॉ. मील का मुख्यालय सीएमएचओ जालोर रहेगा.

संबंधित वीडियो