Jhunjhunu Drugs Factory: झुंझुनूं जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ड्रग फैक्ट्री नांद का बास गांव में पोल्ट्री फार्म के आड़ में संचालित हो रही थी.एमडी ड्रग फैक्ट्री पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया...यह कार्रवाई एसपी बृजेश उपाध्याय के निर्देशों पर की गई. मिली जानकरी के अनुनसार जिस पोल्ट्री फार्म में बाहर से मुर्गी पालन का काम दिखाया जा रहा था, उसके भीतर एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी. नेटवर्क महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई कर एमडी ड्रग पकड़ी थी. #Jhunjhunu #drugsfactory #rajasthan #crimenews #viralvideo #poultryfarm #bulldozeraction