Jhunjhunu News: झुंझुनूं में दो दिन पहले एक कॉन्स्टेबल के कारण पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उस कॉन्स्टेबल को बदमाशों की गिरफ्तारी पर शाबाशी मिली. हालांकि, दो दिन बाद उसी कॉन्स्टेबल को बदमाशों से सांठगांठ और हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखना भारी पड़ गया. हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखने पर कार्यवाहक एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.