Rajasthan News: सड़क पर ड्राइवर की लापरवाही आए दिन देखने को मिलती है. लापरवाही से गाड़ियों के ड्राइविंग करने से निर्दोष लोगों की मौत हो जाती है. ऐसे में इसका असर सबसे ज्यादा उनके परिवार पर होता है. ऐसा ही ड्राइवर की लापरवाही का मामला राजस्थान के झुंझुनूं में देखेने को मिली. जहां एक युवक को LPG सिलेंडर से भरे पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया और उसकी मौत हो गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह घटना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के रीको एरिया में हुआ है. #jhunjhunuaccident #gaspickupvan #upyoungmancrushed #rajasthannews