जोधपुर (Jodhpur) की कायलाना झील (Kaylana Lake) से आज एक युवक और युवती के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों शवों को झील से बाहर निकाला। दरअसल, कल झील के किनारे एक एक्टिवा और बैग मिला था, और आज जैकेट व मोबाइल मिलने से डूबने की आशंका बढ़ गई थी। इसके बाद चले सर्च ऑपरेशन में दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने शवों को एमडीएम अस्पताल (MDM Hospital) की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।