Jodhpur Crime News: बैखौफ बजरी माफिया ने Police Constable को डंपर से कुचला, 3 दिन बाद मौत! Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर में बजरी माफिया के डंपर से कुचले गए कॉन्स्टेबल ने जिंदगी मौत से लड़ते हुए मंगलवार को दम तोड़ दिया. राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल सुनील को डंपर से उस समय कुचला गया, जब लूणी पुलिस की टीम रविवार (25 मई) को खेजड़ली कला इलाके में अवैध बजरी परिवहन कर रहे एक डंपर को रोकने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान गुलजी की प्याऊ के पास कच्ची सड़क पर पुलिस द्वारा पीछा करते देख सांगासनी गांव निवासी ड्राइवर राणाराम बाबल ने डंपर को तेजी से टर्न लिया. #rajasthan #rajasthannews #ndtvrajasthan #policeconstable #rajasthanhindinews #breakingnews

संबंधित वीडियो