Jodhpur Khejarli Fair: लाखों के सोने के गहने पहनकर पहुंचीं महिलाएं, जानें खेजड़ली मेला की ये कहानी

  • 5:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2025

Jodhpur Khejarli Fair: 1730 ईस्वी में खेजड़ली की धरा पर हरे वृक्ष की रक्षा के लिए मां अमृता देवी की अगुवाई में 363 स्त्री-पुरुषों ने बलिदान कर पूरे विश्व में प्रकृति संरक्षण का अनुपम उदाहरण पेश किया था. 294 वर्ष पूर्व इस शहादत की घटना को बिश्नोई समाज हर साल भादवा की दशम को खेजड़ली में एकत्रित होकर सामूहिक यज्ञ करके अपने पूर्वजों को याद करते हैं. #khejarli #rajasthannews #ndtvrajasthan #jodhpur #goldjewellery #rituals

संबंधित वीडियो