प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान को करोड़ों की सौगात दी और कुसुम योजना के लाभार्थी किसानों से मुलाकात की। जोधपुर के किसान रामचंद्र ने पीएम मोदी से हुई बातचीत का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी की सौर ऊर्जा की पहल ने उनकी बंजर जमीन को "सोने की खान" में बदल दिया है, जिससे उन्हें हर महीने 15 लाख रुपये की आय हो रही है। रामचंद्र ने बताया कि उन्होंने पीएम को कहा, "आलू से सोना निकालने की बात सुनी थी, लेकिन मिला नहीं; आपकी सोलर योजना से हमें सोना मिल रहा है।" यह कहानी दिखाती है कि कैसे अक्षय ऊर्जा ग्रामीण भारत में किसानों की किस्मत बदल रही है और रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।