Jodhpur News: जानिए क्या है RajCop ऐप? जिस पर अपराधी का फोटो डालते ही खुल जाती है पूरी हिस्ट्री

  • 4:35
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2024

 

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के लिए मोबाइल में काम करने वाला RajCop ऐप बहुत मददगार साबित हो रहा है. इस ऐप से पुलिस क्रिमिनल्स को आसानी से ट्रैक कर पा रही है और गुमशुदा व लावारिस लोगों को फोटो से मिलान कर उनके परिवार तक पहुंचाया रहा है. राजकोप एप से अपराधी की फोटो खींचने के साथ ही पूरी जानकारी आ जाती है, जिसमें अपराधी के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं, कितनी बार जेल गया, कितने मामलों में सजा हुई है और किस तरह का क्रिमिनल है, राजस्थान (Rajasthan) के अलावा किस-किस राज्य में क्राइम किया? यह सब डिटेल्स एक क्लिप पर उनके सामने खुलकर आ जाती है.

संबंधित वीडियो