Jodhpur News: ग्रामीणों ने लगाया स्कूल के गेट पर ताला बैठे धरने पर ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरो की ढाणी पंचायत समिति केरू के ग्रामीणों ने की तालाबंदी, समय पर प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ नहीं आने को लेकर की तालाबंदी,झंवर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरू के नाम लिखा पत्र, स्कूल प्रिंसिपल को पर लगाया आरोप ,स्कूल में नामांकन बढ़ाने को लेकर बच्चों को लाने पर नहीं मिलते प्रिंसिपल.