Jodhpur News: क्या है Rajasthan का 'Red Gold' | Top News | Viral Video | Pomegranate price

  • 6:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2025

Jodhpur News: खेती के काम में किसानों को अक्सर मुश्किलें आती हैं. यह एक आम धारणा बन चुकी है कि खेती फायदे का पेशा नहीं रहा. लेकिन, किसानों की मदद के लिए विज्ञान आगे आ रहा है जिससे उनकी किस्मत चमक रही है. ऐसा ही एक प्रयास पश्चिमी राजस्थान में हुआ है जहां वैज्ञानिकों ने अनार की ऐसी किस्मों का विकास किया है जिनसे किसानों की भरपूर आमदनी हो रही है. यह प्रयास जोधपुर स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) में किया गया है जो किसानों की आमदनी बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है. काजरी की पहल पश्चिमी राजस्थान के कृषक समुदाय के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है. #jodhpuri #rajasthantopnews #viralvideo #Pomegranateprice #Pomegranate

संबंधित वीडियो