जोधपुर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है! बोरनाडा इलाके की 50 से अधिक कॉलोनियों के लोग पीने के पानी की किल्लत से त्रस्त होकर जलदाय विभाग (PHED) ऑफिस पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। लोगों ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि लंबे समय से पानी की समस्या है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का क्षेत्र होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।