Jodhpur Water Leakage: बह गया लाखों लीटर पानी, कौन है जिम्मेदार | Latest News | Rajasthan

  • 6:16
  • प्रकाशित: अप्रैल 15, 2025

Jodhpur News: जोधपुर के तख्त सागर से सप्लाई होने वाली 6 पाइपलाइनों में से एक की वाल्व लीकेज के कारण 7 द‍िन पानी बह रहा है. अब तक लीकेज ठीक नहीं हो पाया. यह पाइपलाइन करीब 93 साल पुरानी है. लीकेज को ठीक करने के लिए मुंबई से एक्सपर्ट और पीएचईडी के रिटायर्ड अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं निकल पाया है. अब लोगों को उम्मीद है कि सेना के इंजीनियर इस स्थिति को सुधार सकते हैं

संबंधित वीडियो