Junior clerk Arrest: Bluetooth Device से की परीक्षा पास, महिला क्लर्क का ऐसे हुआ पर्दाफाश | Top News

  • 2:18
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2025

Junior clerk Arrest: राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों को चयन के बाद भी पकड़ा जा रहा है. ताजा मामला में एटीएस और एसओजी की टीम ने एक महिला जूनियर क्लर्क को गिरफ्तार किया है. जिसने नकल कर परीक्षा पास की थी. इसके साथ ही वह पाली जिले के न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी में पदस्थापित है. जिसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

संबंधित वीडियो